-सोमवार तक धान की सरकारी खरीदी सामान्य नहीं हुआ तब मंगलवार को सड़क पर उतरेंगे अन्नदाता
-अभी तक केंद्रों की खरीद क्षमता का मात्र 30% धान खरीद रही है सरकार
-रबी फसलों के लिए खाद और बीज के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है
दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की जिला स्तरीय बैठक नगपुरा में रखी गई थी बैठक में धान खरीदी में अव्यवस्था और टोकन न मिलने के कारण किसानों को हो रही परेशानियों पर चर्चा हुई। बैठक में किसानों ने कहा कि वर्तमान में केन्द्रों की खरीद क्षमता का मात्र 30% धान ही खरीद हो रही है धान बेचने के लिए टोकन भी नियंत्रित संख्या में दी जा रही है धान खरीदी की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है किसानों ने शासन प्रशासन को आगाह किया है कि सोमवार तक धान खरीदी की व्यवस्था सामान्य करें अन्यथा मंगलवार 25 नवंबर को सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए विवश हो सकते हैं। अन्नदाता संगठन की बैठक में समितियों में रबी फसलों के लिए बीज और खाद आदि का वितरण नहीं होने के कारण किसानों में आशंका है कि फसल बोने में विलंब हो सकता है और किसानों को क्षति हो सकता है, किसानों ने आरोप लगाया है कि शासन प्रशासन का ध्यान सिर्फ धान खरीदी पर केंद्रित है और रबी फसलों की तैयारी नहीं है। किसानों ने मांग किया है कि समितियों में बीज और खाद का वितरण की तत्काल व्यवस्था किया जाये।
बैठक में कुलेश्वर, बंशी देवांगन, झबेंद्रे वैष्णव, बद्री पारकर, बाबूलाल साहू, उत्तम चंद्राकर, ओमकार साहू, देवशरण साहू, सहजराम, मेंघराज मडरिया, केशव देशमुख, पुकेश्वर साहू, भूपेंद्र पांडे आदि उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.