दुर्ग। जामुल थाना क्षेत्र में 14 नवंबर की शाम हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जबकि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला पुरानी रंजिश और बदले की भावना से किया गया था।
-घटना का विवरण ..
दिनांक 14/11/2025, शाम करीब 6:30 बजे, प्रार्थी विकास प्रजापति (उम्र 26 वर्ष, निवासी संतोषी पारा, केम्प-2 छावनी) को एक अज्ञात व्यक्ति ने बर्थडे इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर फोन करके ईदगाह, घासीदास नगर, जामुल बुलाया।
विकास जैसे ही वहां पहुंचा, मोटरसाइकिल में आए दो अज्ञात बदमाशों ने कहा “तुम शिवम् साव की हत्या में शामिल थे”— और उस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली उसके दाहिने कान के पास से गुजर गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। हमलावर घटना के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 911/2025, धारा 109(1) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
कैसे खुला राज - बदले की आग में दी गई वारदात को अंजाम ..
जांच में सामने आया कि दिसंबर 2024 में शिवम् साव (निवासी बैकुंठ धाम) की हत्या हुई थी, जिसमें 5 आरोपी जेल भेजे जा चुके थे।
इस घटना को लेकर शिवम् का चचेरा भाई करण साव बदले की भावना रखता था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि— उसने अपने बिहार शरीफ स्थित रिश्तेदारों से संपर्क किया। विकास प्रजापति की हत्या करने 3 भाड़े के शूटरों को अन्य प्रदेश से बुलवाया।
शूटरों को वाहन, मोटरसाइकिल और सिम कार्ड उपलब्ध कराए
उसी के निर्देश पर इन शूटरों ने विकास को बर्थडे इवेंट के बहाने बुलाकर हमला किया।
6 आरोपी गिरफ्तार ..
पुलिस ने हत्या के षड्यंत्र में शामिल करण साव के परिजन और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है:
1. करण साव, उम्र 27 वर्ष, बैकुंठ धाम छावनी
2. ऋषभ त्रिलोचन साव, उम्र 21 वर्ष, बैकुंठ धाम छावनी
3. संजय साव, उम्र 58 वर्ष, बैकुंठ धाम छावनी
4. संतोष साव, उम्र 58 वर्ष, बैकुंठ धाम छावनी
5. विनय कुमार साव, उम्र 66 वर्ष, बैकुंठ धाम छावनी
6. सुमीत कुमार, उम्र 21 वर्ष, केम्प 2 छावनी
सभी आरोपियों को 17/11/2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
फरार शूटरों की तलाश जारी ..
अन्य प्रदेश से आए हमलावरों की पतासाजी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है।
थाना जामुल एवं एसीसीयू टीम लगातार काम कर रही है और शीघ्र ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.