-पैसा सौ गुना करने का झांसा देकर की थी एक लाख रुपए की ठगी — सात मोबाइल, एक लाख नगद व अर्टिगा वाहन जप्त
दुर्ग। थाना पुलगांव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पूजा के नाम पर ठगी करने वाले महाठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो भोले-भाले लोगों को “पैसा सौ गुना करने” का लालच देकर लाखों रुपए हड़प लेते थे। पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल फोन, एक लाख रुपए नगद तथा एक सफेद अर्टिगा कार बरामद की है।
ऐसे दिया ठगी को अंजाम ..
प्रार्थी रामकुमार जायसवाल, निवासी दुर्ग, जो ड्राइवरी का कार्य करता है, ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे मंदा पासवान नामक महिला और उसके साथियों ने पूजा के नाम पर ठगी कर ली है।
रामकुमार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इस बीच उसके परिचित राजू (निवासी जामगांव) ने उसे महाराष्ट्र के एक व्यक्ति छोटू का मोबाइल नंबर देते हुए बताया कि ये लोग विशेष पूजा करके पैसे को “सौ गुना” बढ़ा देते हैं।
प्रार्थी ने छोटू से संपर्क किया, जिसने उसे मंदा पासवान नामक महिला का नंबर दिया। महिला ने स्वयं को यवतमाल (महाराष्ट्र) की निवासी बताया और कहा कि वे कई लोगों का पैसा पूजा द्वारा सौ गुना कर चुकी हैं। बातचीत के बाद प्रार्थी ने 11 लाख रुपए को 11 करोड़ करने की बात तय की, जिसके लिए महिला ने दुर्ग आने की बात कही।
बस स्टैंड पर हुई मुलाकात, फिर हुआ छल ..
1 नवम्बर को मंदा पासवान ने फोन कर बताया कि वह दुर्ग बस स्टैंड पहुंच चुकी है। जब रामकुमार वहां पहुंचा तो उसने देखा कि महिला सफेद अर्टिगा कार में दो अन्य पुरुषों के साथ बैठी है।
प्रार्थी ने महिला को अपने मालिक के खाली पड़े ट्रेनिंग सेंटर में ले जाकर पूजा की तैयारी कराई। महिला और उसके साथियों ने पूजा सामग्री मांगी — दो मटका, चावल, आटा, नींबू और एक लाख रुपए नकद।
रात्रि लगभग 8 बजे “पूजा” शुरू की गई। थोड़ी देर बाद मंदा पासवान ने रामकुमार से कहा कि वह सिंदूर की पांच डिब्बी ले आए। जब वह बाजार से वापस लौटा तो आरोपी महिला और उसके साथी वहां से गायब थे।
काफी तलाश करने के बाद भी जब कोई नहीं मिला तो उसने तत्काल थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई।
तीन आरोपी गिरफ्तार, नकद व वाहन जब्त ..
प्रार्थी की शिकायत पर थाना पुलगांव में धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों से कुल 7 मोबाइल फोन, एक लाख रुपए नगद और एक अर्टिगा कार जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियो में, मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे (42 वर्ष) — निवासी यवतमाल, महाराष्ट्र।
अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34 वर्ष) — निवासी श्रीराम कॉलोनी, चिखली, महाराष्ट्र।
संजय विलास जमुना (28 वर्ष) — निवासी मारेगांव, यवतमाल, महाराष्ट्र।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सक्रिय रहा है, जो पूजा-पाठ के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते थे। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दुर्ग पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के चमत्कारिक दावे या “पैसा बढ़ाने” जैसे झांसे में न आएं और ऐसी किसी सूचना पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.