रायपुर । नवा रायपुर आज ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो जनसैलाब, देशभक्ति और उत्सव के वातावरण में सम्पन्न हुआ। हजारों नागरिकों ने तिरंगा लहराकर, पुष्पवर्षा कर और जोशभरे नारों से प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
जैनम मानस के सामने, जीएसटी पॉइंट
प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही जैनम मानस – जीएसटी पॉइंट पहुँचा, हजारों की संख्या में नागरिकों ने तिरंगा लहराकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
चारों ओर भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे।
प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर जनता के उत्साह का अभिवादन किया। प्रशासन और सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित रहा।

मंदिर हसौद क्रॉसिंग, लखपति दीदी पॉइंट
इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला मंदिर हसौद क्रॉसिंग – लखपति दीदी पॉइंट पहुँचा, जहाँ लखपति दीदी समूह की महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत किया। महिलाओं ने नारी शक्ति मोदी सरकार के नारे लगाकर माहौल को ऊर्जा से भर दिया। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया।
टी पॉइंट नवा रायपुर, नक्सल मुक्त भारत पॉइंट
टी पॉइंट नवा रायपुर, नक्सल मुक्त भारत पॉइंट पर प्रधानमंत्री का स्वागत देशभक्ति के नारों और पुष्पवर्षा से हुआ। युवा वर्ग ने नया भारत, नक्सल मुक्त भारत के जयघोष लगाए। पूरा क्षेत्र गर्व और देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा, जबकि सुरक्षा और अनुशासन की व्यवस्था पूरी तरह प्रभावी रही।

फेसिलिटी सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजना पॉइंट
प्रधानमंत्री का अंतिम पड़ाव फेसिलिटी सेंटर, प्रधानमंत्री आवास योजना पॉइंट रहा, जहाँ आवास योजना के लाभार्थी परिवारों ने प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। पूरा क्षेत्र उत्सवमय वातावरण में डूबा रहा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
समापन ..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक रोड शो नवा रायपुर में जन-जन के उत्साह, पुष्पवर्षा और अनुशासन के बीच सम्पन्न हुआ। हर पड़ाव पर नागरिकों ने प्रेम, गर्व और सम्मान के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया, और प्रधानमंत्री ने भी जनता के स्नेह को नमन किया। यह आयोजन प्रशासनिक दक्षता, सुरक्षा और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.