खास खबरें

लौह पुरुष पटेल की जयंती पर यूनिटी मार्च, समाज का हर वर्ग एकता का संदेश देने करेगा पदयात्रा

214261020251252241000280390.jpg

पटेल चौक के बगल में स्थापित लौह पुरुष की प्रतिमा का जल्द बदलेगा स्थान-सांसद विजय बघेल
दुर्ग।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (माय भारत) द्वारा यूनिटी मार्च का देशव्यापी अभियान छेड़ा गया है। यह अभियान सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत को सम्मान देने और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करने के उद्देश्य से चलाया  जा रहा है। जिसके अंतर्गत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देश के प्रत्येक जिलों में पदयात्रा के अलावा निबंध, वाद-विवाद, वार्ता, व्याख्यान, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, यंग लीडर, स्वच्छता अभियान, योग एवं स्वास्थ्य सत्र राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए है। जिसके अंतर्गत दुर्ग जिला, भिलाई शहर और बेमेतरा जिला में यूनिटी मार्च निकाली जाएगी। दुर्ग जिला में यह यूनिटी मार्च 12 नवंबर को पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ होगी, जो दुर्ग-भिलाई के प्रमुख मार्गों से होते हुए पाटन पहुंचेगी। जहां ग्राम सेलूद चौक पर यूनिटी मार्च का समापन होगा। इसी प्रकार भिलाई शहर में 14 नवंबर को तीन दर्शन मंदिर पावरहॉउस चौक से यूनिटी मार्च की शुुरुआत होगी। जिसका डबरापारा भिलाई-03 में समापन होगा। बेमेतरा जिला में भी यूनिटी मार्च निकाली जाएगी। जिसके लिए फिरहाल अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है। यूनिटी मार्च के लिए तिथि 1-2 दिन के भीतर तय कर ली जाएगी। यूनिटी मार्च में जनप्रतिनिधिगण, खिलाड़ी, शिक्षाविद्, साहित्यकार, चिकित्सक, सेवानिवृत्त प्रशासनिक कर्मचारी एवं सैन्य अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के सदस्यों के अलावा सभी वर्ग से लोग शामिल होंगे। जिला स्तर पर यूनिटी मार्च की कलेक्टर मॉनिटरिंग करेंगे। जिला स्तर के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी यूनिटी मार्च निकाली जाएगी। जिसके लिए प्रत्येक जिले से 5 लोग चयनित किए जाएंगे। ये लोग 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच यूनिटी मार्च का हिस्सा बनेंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थली नाडियाद,गुजरात तक पदयात्रा कर पहुंचेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यूनिटी मार्च में दुर्ग जिले के लोग नागपुर से शामिल होंगे। जहां से वे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मस्थली के लिए मार्च करेंगे। यह यूनिटी मार्च राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा नहीं होगा, केवल भारत का तिरंगा झंडा लहराएगा। जिसके माध्यम से यूनिटी मार्च में राष्ट्रीय एकता व प्रेम का संदेश दिया जाएगा। यह बातें दुर्ग सांसद विजय बघेल ने रविवार को सर्किट हॉउस में मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, साजा विधायक ईश्वर साहू, प्रदेश भाजपा मंत्री जितेन्द्र वर्मा, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, महामंत्री विनोद अरोरा, उपाध्यक्ष अशोक राठी, मनोज सोनी, कार्यालय मंत्री आसिफ खान, महापौर अलका बाघमार, भिलाई भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, प्रेमलाल साहू, विजेन्द्र सिंह, दुर्ग निगम एमआईसी सदस्य नीलेश अग्रवाल, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, भाजपा नेता विनोद चंद्राकर, दुर्ग जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजा महोबिया मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती है। देश की आजादी में उनके योगदान और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरदार पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए है। जिसके अंतर्गत देशभर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में उत्साह के साथ की जा रही है।
सांसद विजय बघेल ने दुर्ग शहर के पटेल चौक के बगल में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के स्थान परिवर्तन से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रतिमा के स्थान परिवर्तन को लेकर उन्होने प्रशासनिक स्तर पर पहल व प्रयास किए है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आने वाले है। सरदार पटेल की प्रतिमा को अब पटेल चौक के बगल से हटाकर पटेल चौक पर ही स्थित घड़ी चौक के सामने लगाने की तैयारी है। प्रतिमा के स्थान परिवर्तन का यह कार्य आगामी 25 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

ताज़ा समाचार

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.