-आयुक्त मोनिका कर रही माॅनिटरिंग
रिसाली। रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा दीपावली और छट पूजा को लेकर तालाबों की सफाई करने अभियान चला रही है। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर त्यौहार को लेकर विशेष निर्देश दिए है। तालाबों की सफाई को लेकर 50 से भी अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि त्यौहार को ध्यान मे रखते हुए तालाबों की सफाई हर रोज किया जाए। लक्ष्मी पूजन के दिन गौरा-गौरी पूजा शुरू होगा। बाद में प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। पूजन सामाग्री निकालने का कार्य खत्म होते ही बड़ी संख्या में लोग छट पूजा करने तालाबों तक पहुंचेगे। आयुक्त ने कहा है कि पूजा अर्चना में साफ-सफाई व्यवधान न हो। जिन तालाबों में कमल ककड़ी और जल कुम्भी है उसे अधिक से अधिक निकालने का कार्य करे। वहीं स्वच्छता एजेंसी को संसाधन उपलब्ध कराने कहा है। आयुक्त गुरूवार को कल्याणी मंदिर और व्हीआईपी नगर तालाब का निरीक्षण की।
-सब इंजीनियर को दी जिम्मेदारी
दीपावली और छट पूजा को लेकर आयुक्त मोनिका ने सब इंजीनियरों को जिम्मेदारी दी है। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि जिस वार्ड में तालाब है उस वार्ड के सब इंजीनियर तालाब सफाई के प्रभारी होंगे। तालाबों में छट पूजा के लिए वे अस्थाई घाट का निर्माण करेंगे।
-लाइट लगाने बना गैंग
समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि दीपावली के बाद मानव बल की कमी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए अधिकारी रोस्टर तैयार कर अभी से ड्यूटी लगाए। साथ ही प्रकाश व्यवस्था की विशेष ध्यान रखे।
-इन तालाबों की हो रही सफाई
- हिंद नगर तालाब
- कल्याणी मंदिर तालाब
- मरोदा डेम
- शिव तालाब
- रूआबांधा तालाब
- पुरैना तालाब
- डुण्डेरा तालाब
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.