'8 बच्चों को स्वेटर और थाली वितरण का है लक्ष्य
-एनएसएस एवं जनपद शिक्षा केन्द्र बैहर के सहयोग से हुआ कार्यक्रम
बालाघाट। इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन नागपुर के सौजन्य से बैहर के स्थानीय जैन समाज द्वारा 06 अक्टूबर को पिपरिया संकुल अंतर्गत आने वाली 13 एवं अन्य शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को गर्म वस्त्र के अंतर्गत स्वेटर एवं मध्यान्ह भोजन के लिए भोजन करने की थाली का वितरण किया गया।
इस संबंध में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन के बालाघाट जिला प्रमुख एवं स्थानीय व्यवसायी विक्रम नितिन जैन द्वारा फाउंडेशन के सीएमडी डॉ अनीश जैन नागपुर एवं टीम द्वारा जनजातीय क्षेत्र के गरीब बच्चों को सामग्री वितरण करने की इच्छा जाहिर की गई थी।
जिस पर जनपद शिक्षा केन्द्र बैहर के बीआरसी दीपक तिवारी, शासकीय हाई स्कूल पिपरिया के प्राचार्य डी के बिसेन, जनशिक्षक विनय जायसवाल एवं 13 शालाओं के शिक्षकों के सहयोग से वृहद स्तर पर पिपरिया हाईस्कूल में 06 अक्टूबर को औपचारिक कार्यक्रम आयोजित कर भक्तामर टीम का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारी नितिन जैन, श्रीमती सीता जैन, वर्षा जैन, संजय वर्मा, नूतन वर्मा, शीला जैन, निशा जैन, सुलोचना जैन, अनिल जैन, सुनहरी सुरेन्द्र जैन (दिल्ली), विनोद जैन, बीना जैन, ऋषभ जैन (मुंबई), सुभाष कोटेचा, महेश कोटेचा (नागपुर) आदि द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं के सहयोग से बच्चों को सामग्री वितरित की गई साथ ही बच्चों से नियमित अच्छी पढ़ाई करने, नशा ना करने एवं शाकाहार अपनाने का आश्वासन लिया। इस अवसर पर बैहर बीडीओ एन के वैध, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के प्राचार्य आलोक चौरे, बीएसी गिधेश राहंगडाले उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.