होम / मध्यप्रदेश / हैवान पति ने कमरे में कैमरा लगाकर पत्नी के निजी VIDEO किए रिकार्ड, दूसरे मर्दों के साथ सोने का डाला दबाव
मध्यप्रदेश
पुट्टेनहल्ली। जिले के एक गांव में रहने वाली एक महिला ने अपने पति सैयद इनामुल हक और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने कहा है कि शादी के महज़ दो महीने बाद उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है और उस पर शारीरिक, मानसिक शोषण और ब्लैकमेल किया जा रहा है।
शिकायत के मुताबिक महिला की सगाई के लगभग दो महीने बाद, दिसंबर 2024 में सैयद इनामुल हक से शादी हुई थी। शादी के समय पति तथा ससुराल ने 340 ग्राम के सोने के आभूषण और एक यामाहा बाइक विवाह उपहार के रूप में दी थी। जल्द ही दुल्हन को पता चला कि उसके पति की पहले से पत्नी मौजूद है और वह खुद “दूसरी पत्नी” बताया गया।
बेडरूम में लगाया कैमरे, कैद कर लिए प्राइवेट पल..
उसने कथित तौर पर उससे कहा कि वह उसकी दूसरी पत्नी है और यहां तक कि उसने 19 अन्य महिलाओं के साथ संबंध होने का भी दावा किया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि पति ने चुपके से अपने बेडरूम में कैमरा लगा दिया, उनके प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर लिया और उन वीडियो को विदेश में अपने सहयोगियों के साथ साझा कर दिया। पति ने कथित तौर पर उस पर भारत के बाहर अपने संपर्कों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डाला। जब उसने विरोध किया, तो उसने उसके निजी वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी दी। महिला ने अपने पति पर सार्वजनिक स्थानों, होटलों और यहां तक कि उसके माता-पिता के घर पर भी बार-बार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। एक मामले में, उसने बताया कि पति ने उस पर फ्लैट खरीदने के लिए अपने सोने के गहने बेचने का दबाव डाला और मना करने पर उसके साथ मारपीट की। शिकायत में ससुराल के अन्य सदस्यों पति की बहन व जीजा पर भी अपमान और यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं। उक्त झगड़े के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। महिला ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाने के अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है; आरोपों की सत्यता पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.