बालाघाट। कृषि महाविद्यालय, बालाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई द्वारा "सेवा पखवाड़ा" कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सरंडी में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने ग्राम में सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. घनश्याम देशमुख ने कहा कि स्वच्छता केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक और सामाजिक स्वच्छता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता का संदेश देते हैं, तब वे न केवल शिक्षा का प्रसार कर रहे होते हैं बल्कि समाज को सशक्त भी बना रहे होते हैं। ग्राम सरंडी के सरपंच श्री राजेश गौतम ने महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से ग्रामीणों में भी जागरूकता बढ़ी है और वे भविष्य में भी इस सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। इस अभियान के दौरान महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ग्राम के सार्वजनिक स्थलों, स्कूल परिसर, मंदिर प्रांगण एवं गलियों की सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.