होम / मध्यप्रदेश / दिल्ली आश्रम के आरोपी बाबा की चैट लीक, सामने आई ये जानकारी
मध्यप्रदेश
नईदिल्ली । दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान के पूर्व निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (पार्थ सारथी) की अश्लील व्हाट्सएप चैट लीक हो गई है। संस्थान की 17 छात्राओं के यौन उत्पीडऩ के आरोपों का सामना कर रहे बाबा छात्राओं से अश्लील बातचीत करते थे और छात्राओं को बेबी कहते थे। उन्होंने छात्राओं को सेक्स वर्कर के तौर पर दुबई जाने का न्यौता भी दिया था। आरोपी बाबा पुलिस की हिरासत में है।
मिली चैट में आरोपी बाबा ने छात्राओं को लिखा, दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या आपका कोई अच्छा दोस्त है? छात्रा ने कोई नहीं का जवाब लिखा तो बाबा ने लिखा, यह कैसे संभव है? इस पर छात्रा ने कोई जानकारी न होने की बात कही। इसके बाद बाबा ने पूछा, तुम्हारा कोई सहपाठी है? जूनियर? तब छात्रा ने जाकर सोने की बात कही तो बाबा ने लिखा, तुम मेरे साथ नहीं सोओगे?
दिल्ली में दक्षिण भारत के श्रीश्रृंगेरी मठ प्रशासन द्वारा संचालित संस्थान में परास्नातक डिप्लोमा पाठ्यक्रम की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने अगस्त में मठ प्रशासन से शिकायत की थी, जिसके बाद चैतन्यानंद को संस्थान से हटा दिया गया। पुलिस 4 अगस्त को एफआईआर दर्ज होने के बाद से बाबा की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी बाबा को कुछ दिन पहले आगरा से गिरफ्तार किया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.