दुर्ग। जिला चिकित्सालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन टेलीमेडिसिन हॉल में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम रमन गंधर्व, सरिता सेलकर एवं संदीप वाहने के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई, तत्पश्चात मंच संचालन भूपेश उपाध्याय ने किया और उपस्थित जनों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस का महत्व एवं इतिहास विस्तार से बताया।
उन्होंने जानकारी दी कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है, जिसे 2009 से प्रतिवर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसकी स्थापना वर्ष 1912 में हुई थी। इसका उद्देश्य दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान और मान्यता देना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज दानी (सीएमएचओ) रहे, जबकि अध्यक्षता डॉ. आश्विन मिंज (सिविल सर्जन सह अधीक्षक) ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. ए.के. यादव एवं डॉ. आर.के. नायक उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कार्यकारी सदस्य प्रमोद बाघ, आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर एवं ओम सत्यम शिक्षण समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर भी मंच पर मौजूद रहे।
आयोजन के दौरान जिला चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा सभी फार्मासिस्टों — रानू राजपूत, विजयलक्ष्मी गांधी, प्रमोद जोशी, वीरेंद्र बेलचंदन, ज्योति साहू, ऋतु चौधरी, खुशबू राज, कामिनी साहू, अशोक सूर्यवंशी, जितेंद्र साहू, संदीप गोखले, हितेंद्र टंडन, बीरेंद्र यादव, टिंबेश गौतम, सोमी आनंद नेमा, गायत्री साहू, भारत भूषण, दीपक धनकर सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति द्वारा स्टोर इंचार्ज को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। फार्मासिस्ट विभाग की ओर से सभी फार्मासिस्टों को प्रतीक चिन्ह भी दिए गए।
इस अवसर पर विशेष रूप से मेट्रन चित्रलेखा बोरकर, अजय नायक एवं रीना देवदास भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार संजू, श्याम कुंवर एवं दिलीप गजभिए ने व्यक्त किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.