जगदलपुर। नारायणपुर के अबूझमाड़ जंगल में 22 सितंबर को हुई मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। माओवादी संगठन के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के विकल्प की ओर से जारी पर्चे में कहा गया है कि यह मुठभेड़ फर्जी है और उनके दो सेंट्रल कमेटी सदस्य कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा और कडरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा दादा की हत्या गिरफ्तारी के बाद की गई।
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए कोसा दादा का शव उनके परिजन तेलंगाना ले गए, लेकिन सेंट्रल कमेटी के नक्सली राजू दादा के शव को उनकी पत्नी ने लेने से इनकार कर दिया. नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि रामचंद्र रेड्डी को पहले रायपुर से गिरफ्तार कर नारायणपुर लाया गया और फिर हत्या की गई. इस मामले में मृत नक्सलियों के परिजन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। साथ ही पर्चे में पुलिस पर झूठी कहानी गढ़ने और सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया है।
नक्सलियों ने स्वीकारा कि सरेंडर कर रहे नक्सलियों से ही पुलिस को खुफिया जानकारी मिल रही है, इसके अलावा पर्चे में जिक्र किया गया है कि राम चंद्र रेड्डी को 10 साल पहले ही जंगल छोड़ दूसरी जिम्मेदारी दी गई थी, उनके साथ गए कोरियर से पुलिस रामचंद्र रेड्डी के पास तक पहुंची।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.