कुल्लू । हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त है। यहां कुल्लू के मनाली में ब्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और भयंकर ऊफान पर है। बारिश और भूस्खलन से रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। यहां यात्रियों को बारिश से बचाने के लिए सुरंग शरण दी गई है। जिला प्रशासन, स्थानीय लोग और मंदिर समितियां सुरंग के अंदर लोगों को भोजन और पानी पहुंचा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यास नदी के तेज बहाव से बिंदु ढांक के पास मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग नदी में समा गया है। बाहंग में 1 रेस्टोरेंज और 4 दुकानें नदी में बह गईं। पानी आलू ग्राउंड और बाहंग में हाईवे तक पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मंडी के बालीचौकी में देर रात 40 दुकानों वाली 2 बिल्डिंग जमीन धंसने से गिर गईं। हालांकि, इन्हें 5 दिन पहले खाली करा लिया गया था।
मनाली में भूस्खलन की वजह से पानी की मुख्य वितरण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आपूर्ति बाधित है। आपूर्ति की बहाली भी मनालसु नाले का जलस्तर कम होने के बाद होगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को चंबा और कांगड़ा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुल्लू और मंडी में ऑरेंज अलर्ट, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल स्पीति में यलो अलर्ट जारी है। शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में स्कूलों-कालेजों में छुट्टी कर दी गई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.