भिलाई। बारिश के मौसम में बिमारियों में बढ़ोतरी हो जाती है। कई बार वायरल फीवर, डायरिया जैसे रोगों की चपेट में आने से लोग बहुत ज्यादा बीमार हो जाते हैं। वहीं प्रदेश में मानसून अपनी विदाई की ओर बढ़ रहा हैं और जाते-जाते भी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां 35 से ज्यादा लोग डायरिया से ग्रसित हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 51 में डायरिया फ़ैल गया है। यहां 35 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, वार्ड क्रमांक 51 में नाली के नीचे नल का कनेक्शन है और पूरे मोहल्ले में केवल एक ही बोर है। ऐसे में पूरा मोहल्ला एक ही बोर के भरोसे है।
वहीं अब वार्ड में डायरिया फैलने के बाद निगम की टीम हरकत में आई। निगम की टीम तत्काल वार्ड क्रमांक 51 में पहुंची और पानी का सैंपल लिया है। निगम की टीम ने सैंपल को जांच के लिए भेजा है। वहीं सभी बीमारों का इलाज अस्पताल में जारी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.