अंडा । दुर्ग जिले के सेवा सहकारी समिति मर्यादित निकुम पंजियन नंबर 692 के प्राधिकृत अध्यक्ष और भाजपा नेता भैया लाल साहू के विरुद्ध किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां किसानों ने भैयालाल साहू को उक्त पद से हटाने को प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।
3464 कट्टे धान का विवाद अब तक पटाक्षेप नहीं हो पाया है वहीं अब भूसा बेचने को लेकर विवाद छिड़ गया है।
मामले में प्राधिकृत अध्यक्ष भैया लाल साहू पर भूसा खरीदने बेचने को लेकर 7 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाने का जिक्र किया जा रहा है।
वर्ष 2024- 25 में धान स्टेक लगाने के लिए भूसा खरीदी किया गया था जो ₹5 प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया था जिसे ₹2 प्रति किलो के हिसाब से बेचने की भी बात कही जा रही है।
वही समिति के चौकीदार का मानदेय 22500 भी प्राधिकृत अध्यक्ष भैया लाल साहू निकाल कर रख लिए हैं तो उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। ग्राम भोथली के 6 हमाल का धान खरीदी के समय का आज दिनांक तक कोई भी राशि नहीं दिया गया है इस तरह से मनमानी प्राधिकृत अध्यक्ष भैया लाल साहू के द्वारा किए जाने का आरोप लग रहा है। समिति में खाद होते हुए भी अध्यक्ष व कर्मचारियों के द्वारा किसानों को घुमाया गया और जरूरी खाद समिति के गोदाम में 16 बोरा डीएपी खाद उपलब्ध था जिसे गांव के पंचराम धनकर, बाबूलाल एवं अन्य किसानो ने जब हल्ला गुल्ला किया तब उपलब्ध कराया गया।
इन सब मामले को लेकर गांव के किसान और समिति के सदस्यों ने प्राधिकृत अध्यक्ष के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। तत्काल प्रभाव से बैठक उपस्थित सदस्यों ने मांग की है कि अध्यक्ष भैया लाल साहू को पद मुक्त किया जावे।
मामले में उपरोक्त प्रस्ताव जब पारित किया जा रहा था तो अध्यक्ष भैया लाल साहू भी मौजूद थे। उन्होंने इस मामले पर अपनी सहमति ही नहीं दी।
प्राधिकृत अध्यक्ष भैया लाल साहू से मामले पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि समिति जीरो शॉर्टेज में है किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। भूसा हटाने का आदेश ऊपर से आया था। जब शिव महापुराण की कथा होने वाली थी। वही 3464 कट्टे धान गायब होने वाले प्रकरण का जांच हो चुका है अधिकारियों ने जांच किया है सब सही पाया गया है। सारे मामले बेबुनियाद है सभी मामलों का निराकरण हो गया है मामले को जबरदस्ती राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। शिकायत करने वालों में सरपंच भागवत राम पटेल, पूर्व समिति अध्यक्ष माधव प्रसाद देशमुख, हिंछा राम साहू, सूरज देशमुख, पुनारद लाल साहू, रमेश साहू, देवी साहू उत्तम धनकर छगन साहू, कल्याण देशमुख, नंन्द कुमार साहू, योगेश साहू, गुलाब साहू, सहित अनेक किसान शामिल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.