राजनांदगांव । राजनांदगांव पेंण्ड्री में बेटे के शराब पीने व गाली गालौच करने से परेशान होकर एक मां ने अपने ही दिव्यांग बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया हिना साहू अपने पति विरेन्द्र साहू, सास सुहागा बाई और अपने दो बच्चों के साथ रहती है। प्रार्थिया हिना व पति विरेन्द्र दोनों पैर से दिव्यांग हैं। 22 सितंबर की सुबह अटल आवास स्थित घर में आरोपिया सुहागा बाई साहू व विरेन्द्र साहू के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा था। तब प्रार्थिया ने अपने पति व अपने सास को समझाइश देकर लगभग 9:45 बजे अपने दोनों बच्चो को स्कूल छोडऩे रेवाडीह गई थी, इसी बीच प्रार्थिया की सास सुहागा बाई ने अपने बेटे विरेन्द्र साहू के उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी और कमरे के दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया। इस बीच वापस लौट रही पत्नी ने पड़ोसियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर तत्काल वहां पहुंची और पानी लाकर विरेन्द्र साहू के शरीर में डाला, फिर उन्हें 108 एम्बुलेंस से शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जिसके बाद हिना ने इसकी शिकायत लालबाग थाने में दर्ज कराई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वहीं उपचार के दौरान विरेन्द्र साहू की मौत हो गई। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस जोड़ा गया। इधर घटना के बाद फरार आरोपी महिला को पुलिस ने गांधी चौक राजनांदगांव स्थित अपने बहन दमाद के घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह अपने दिव्यांग पुत्र विरेन्द्र साहू के नशा करने व गाली गलौज करने से कई वर्षों से परेशान थी। इसके चलते घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.