होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग में कांग्रेस की सभा रही फ्लॉप : भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक का बयान
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कांग्रेस पार्टी की ओर से दुर्ग में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन और आमसभा को पूरी तरह विफल करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जैसे बड़े नेताओं की मौजूदगी के बावजूद सभा में जनता का अभाव साफ़ तौर पर दिखा। इससे यह स्पष्ट है कि अब जनता कांग्रेस को पूरी तरह अस्वीकार कर चुकी है।
कौशिक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी बार-बार चुनाव से पूर्व नए प्रोपगेंडा लाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करती है। लेकिन जब परिणाम उनके अनुकूल नहीं आते, तो “युवराज” कहे जाने वाले राहुल गांधी माफी वीर बनकर सामने आ जाते हैं।
उन्होंने राहुल गांधी के बयानों को भी आड़े हाथों लिया और कहा – “राहुल गांधी कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो गया है। अगर ऐसा है तो क्या लोकतंत्र चीन या इराक में है? हमारे संविधान में साफ़ व्यवस्था है कि किसी विधानसभा क्षेत्र में वोटर सूची को लेकर आपत्ति केवल वहीं का मतदाता दर्ज कर सकता है। बाहर का कोई व्यक्ति अगर आपत्ति करता है, तो उसे शपथ पत्र के साथ शिकायत करनी पड़ती है और यदि शिकायत गलत पाई जाती है तो जेल भी हो सकती है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को भी तैयार रहना चाहिए, क्योंकि उनका झूठ हर बार की तरह बेनकाब होगा।”
भाजपा जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि राहुल गांधी सत्ता खोने की हताशा में झूठ और बेबुनियाद बयानबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि “वहां एसआईआर प्रक्रिया के तहत एक सितंबर तक कोई भी मतदाता आपत्ति दर्ज करा सकता था। इंडी गठबंधन के 1.60 लाख बूथ एजेंट यदि ईमानदारी से फार्म भरने और सत्यापन में जुटते, तो एक दिन में चार-पांच लोगों का सत्यापन हो सकता था और सच्चाई सामने आ जाती। लेकिन कांग्रेस को इससे कोई लेना-देना नहीं है। उनका मकसद सिर्फ झूठा प्रचार करना है।”
कौशिक ने दुर्ग की सभा को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास रखती है। उन्होंने दावा किया कि “मां भारती को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने वाले युगपुरुष मोदी जी के नेतृत्व में आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी एनडीए गठबंधन को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।”
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.