होम / दुर्ग-भिलाई / स्वच्छता और पर्यावरण पर ग्रहण लगाने वालों पर जुर्माना
दुर्ग-भिलाई
-झिल्ली का उपयोग नहीं करने की समझाईश
रिसाली। स्वच्छता और पर्यावरण पर ग्रहण लगाने वाले व्यापारियों से रिसाली निगम ने जुर्माना वसूल किया है। वे प्रतिबंधित पाॅलिथीन से ग्राहकों को सामान दे रहे थे। नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने 02 किलो से भी अधिक प्रतिबंधित वन टाइम यूज कैरीबैग जब्त किया।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर पालिक निगम रिसाली का राजस्व और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने ठेला, गुमटी संचालकों को सामान कागज के पैकेट या कपड़े को थैले में देने की समझाईश दी। जांच के दौरान चिकन व अन्य दुकानों से पाॅलिथीन जब्त किया। इस दौरान राजस्व विभाग के दुर्गेश गुप्ता, जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी अमित चंद्राकर के अलावा मंगल कुर्रे, किशोर रामटेके, पीआईयू विजय कश्यप आदि उपस्थि थे।
3000 जुर्माना वसूला ..
निगम अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों से जुर्माना वसूला जिनपर समझाईश का असर नहीं हो रहा था। कुल 5 लोगों से 3000 जुर्माना वसूला गया। साथ ही समझाईश दी गई कि दोबारा कैरीबैग मिलने पर चलान राशि दोगुना वसूल की जाएगी।
डेयरी संचालक को नोटिस ..
नाली में गोबर बहाने वाले और खुले में मवेशी छोड़ने वाले को गुरूवार को नोटिस दिया गया। निगम के अधिकारियों ने सख्त अंदाज में निर्देश दिए है कि मवेशी को खुला छोड़ने पर उसे जब्त कर जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.