दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान के तहत तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम ‘‘दीदी के गोठ‘‘ का आज आकाशवाणी रायपुर सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ प्रसारण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं के नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के उपमुख्यमंत्री और पंचायत तथा ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के संदेश प्रसारित किए गये।
जिला दुर्ग के अंतर्गत विभिन्न जनपद पंचायतों में ‘‘दीदी के गोठ‘‘ रेडियो कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं की जागरूकता, शासन की योजनाओं की जानकारी और सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम सिरसाखुर्द, जनपद पंचायत धमधा के ग्राम बोरी, पेंण्ड्रावन, मुरमुंडा और दरगांव, जनपद पंचायत पाटन के ग्राम दरबार मोखली, जामगांव (अ), जामगांव(एम) बेल्हारी और ढौर में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। उन्होंने न केवल कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता की, बल्कि शासन की योजनाओं जैसे मनरेगा, आजीविका मिशन, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, और स्वच्छता पर गहन चर्चा की।
साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने योजना से प्राप्त लाभ और अनुभव साझा किए, जिससे अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, सरपंच सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं जनपद स्तरीय सीईओ जागेंद्र साहू अति. सीईओ श्वेता यादव, पीआरपी श्रीमती गीता साहू एव जनपद अधिकारीगण ने भी सहभागिता की और महिलाओं को शासन की योजनाओं से अधिकाधिक जुड़ने हेतु प्रेरित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे ने कहा “दीदी के गोठ केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।”
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.