होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग RTO में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) दुर्ग में जारी कथित दलाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में जिला युवा कांग्रेस दुर्ग (ग्रामीण) के कार्यकर्ताओं ने लगभग 100 से 150 की संख्या में RTO कार्यालय का घेराव कर तालेबंदी की। युवा कांग्रेस का आरोप है कि RTO अधिकारियों की मिलीभगत से एजेंटों और दलालों के माध्यम से प्रति आवेदक ₹1500 से ₹2000 तक की अवैध उगाही की जा रही है। इतना ही नहीं, बिना टेस्टिंग कराए ही आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जा रहा है।
इस मामले की शिकायत पूर्व में 25 अगस्त 2025 को "जनदर्शन दुर्ग" में की गई थी, परंतु कोई ठोस कार्रवाई न होने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने यह घेराव किया। विरोध के दौरान दलालों के कार्यालयों और दुकानों के शटर को भी गिरा दिया गया। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार को पांच दिन की वीडियोग्राफी की पेन ड्राइव साक्ष्य के रूप में सौंपी और सात दिवस के भीतर कार्यवाही की मांग रखी। जिला महासचिव दीपांकर साहू ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयावधि में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
इस आंदोलन में मुख्य रूप से अनिल देशमुख, गोपी निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत देशमुख, हेमंत साहू, पंकज सिंह, आशीष वर्मा, गोली वर्मा, दीप चंद्रकार, शुभम देशमुख, शोमेंद्र, कयूम खान, विकास साहू, रामा वर्मा, अजय वर्मा, नवीन वर्मा, रितेश सिंह, राजा, सूरज, राहुल साहू, अभिषेक, राहुल कुमार, राजू, दानेश्वर, डेविड हर्ष, देवेंद्र, थॉमस देव, राजू पाल, अमन साहू, शिवम पाल, स्वराज, मोहन्द्रा, गमेश, कुशल, खिलेंद्र, पीयूष, हर्ष, लिकेश, पंकज, गौरव और खोवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस विरोध प्रदर्शन के बाद अब जिले में RTO के कामकाज और भ्रष्टाचार पर प्रशासनिक कार्रवाई की दिशा पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.