होम / दुर्ग-भिलाई / छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ में असलम को फिर से महामंत्री का दायित्व
दुर्ग-भिलाई
-स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया आभार, विभागीय मुद्दों पर मुखरता के चलते मिली जवाबदारी
भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनिल पांडेय ने प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय टीम का गठन किया है। जिसमें दुर्ग जिला के युवा कर्मचारी नेता सैय्यद असलम को फिर से प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के सबसे संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सैय्यद असलम 8वी बार प्रदेश महामंत्री बनाए गए हैं। उनके द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों और मांगों को मुखर व तेज तर्रार अंदाज में प्रदेश स्तर पर और स्वास्थ्य कर्मचारी संघ में उठाया जाता रहा है। वे हर वर्ग के अधिकारी कर्मचारी की मांगों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों को 13 माह एक कैलेंडर वर्ष में वेतन, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, एन एच एम कर्मचारियों और जीवनदीप कर्मचारियों को नियमित करने कलेक्टर दर पर भुगतान, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, अधिकारी-कर्मचारी को गृह जिलों में आवास बनाकर देने, फेस्टिवल एडवांस बढ़ाने और सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी को नगदीकरण व अन्य देयकों का भुगतान उसी दिन करने जैसी मांगों को उठाया है। सैय्यद असलम ने संरक्षक ओ पी शर्मा और प्रांताध्यक्ष अनिल पांडेय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा लगन से निभाने का भरोसा देते हुए कृतज्ञता व्यक्त की है। प्रदेश संगठन में फिर से जवाबदारी मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में सैयद असलम का स्वागत किया गया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को धन्यवाद दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन ओर जिला दुर्ग के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी कर्मचारी सहित प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उनकी नियुक्ति पर बधाई दी है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.