होम / बड़ी ख़बरें / कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र ने ऑनलाइन गेम में उड़ाए 13 लाख…फिर दे दी जान, पिता ने जमीन बेचकर जमा किए थे
बड़ी ख़बरें
लखनऊ। लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में एक बीआईपीएस स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र यश कुमार ने ऑनलाइन गेम में भारी रकम हारने के बाद अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यश के पिता सुरेश कुमार यादव पुताई का काम करते हैं। उन्होंने करीब 2 साल पहले जमीन बेचकर 13 लाख रुपये यूनियन बैंक की बिजनौर शाखा में जमा किए थे।
सोमवार को पासबुक अपडेट कराने पर जब खाते से 13 लाख रुपये कम होने की जानकारी मिली तो वे हैरान रह गए। जांच करने पर पता चला कि यह रकम ऑनलाइन गेम के जरिए खर्च हो गई थी। घर लौटकर सुरेश ने बेटे यश से इस बारे में पूछा। पहले तो यश ने बात टाल दी, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि फ्री फायर गेम खेलते हुए सारे पैसे हार चुका है।
इस पर भी पिता ने बेटे को डांटा नहीं बल्कि सिर्फ समझाया। वहीं ट्यूशन टीचर ने भी भरोसा दिलाया कि वे यश को समझा देंगे। लेकिन इसके कुछ ही समय बाद यश अपने कमरे में गया और पंखे से लटककर जान दे दी।
परिजन यश को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। यश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। मौत की खबर सुनते ही मां विमला बेहोश हो गईं, जबकि बहन गुनगुन का रो-रोकर बुरा हाल है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.