- रात भर में किया था दस फीट की जुड़ाई
रिसाली। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर तोड़ू दस्ते ने रूआबांधा सब्जी मार्केट में हो रहे अतिक्रमण को हटाया। तोड़-फोड़ विभाग के प्रभारी अधिकारी दुर्गेश गुप्ता र्ने इंट से खड़ी की गई दीवार को ढहाया। साथ ही नागरिकों और फुटकर व्यापारी को आगाह किया है कि बिना अनुमति निर्माण न किया जाए।
उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त मोनिका वर्मा रोज की तरह सोमवार की सुबह वार्ड भ्रमण के तहत रूआबांधा सब्जी मार्केट पहुंची थी। यहां पर नौ रात्र के तैयारियां हो रही थी। पण्डाल के सामने कुछ मजदुर ईंट जुड़ाई का कार्य कर रहे थे। निगम अमला को देखते ही मजदुर काम बंद कर इधर उधर हो गए। पता साजी पर खुलासा हुआ कि कुछ लोग खाली जमीन पर अतिक्रमण कर रहे है। मौके पर आयुक्त ने तत्काल तोड़-फोड़ विभाग प्रभारी को तलब कर तोड़ने के निर्देश दिए।
व्यापारियों को किया आगाह..
आयुक्त ने मुख्य बाजार और सड़क किनारे दुकान चलाने वाले व्यापारियों को आगाह किया है कि वें समानों को दुकान के सामने सड़क की जमीन पर न रखे। चेतावनी के बाद भी समान रखे पाए जाने पर उसे जब्त किया जाएगा। आयुक्त ने नागरिकांे से अपील की है कि खाली जमीन देखकर उस पर अतिक्रमण न करे। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम सख्ती से कार्यवाही करेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.