भिलाई । सेक्टर-9 चौक एक बार फिर भगवा रंग में रंगा नजर आया। श्रीरामजन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को यहां हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती के साथ शहर का सबसे बड़ा भगवा ध्वज फहराया गया। आयोजन के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यह वही स्थान है जहां रामनवमी पर पहली बार भगवा ध्वज फहराया गया था। समिति ने इस बार पुराने ध्वज को हटाकर नया और भव्य भगवा ध्वज स्थापित किया। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा।
समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि भगवा ध्वज त्याग, वीरता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। समाज को जोडऩे और समरसता स्थापित करने में इसकी अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि समिति ने तय किया है कि हर साल दो बार—नवरात्रि के दौरान—इस ध्वज को बदला जाएगा, ताकि परंपरा और आस्था को जीवित रखा जा सके।
कार्यक्रम में भाजपा भिलाई नगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा, पश्चिम मंडल अध्यक्ष गोल्डी सोनी, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जयघोष के साथ इस आयोजन में भाग लिया।
पूरे आयोजन के दौरान चौक क्षेत्र में धार्मिक उत्सव जैसा माहौल रहा। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और महाआरती के साथ भगवा ध्वज को श्रद्धा और गरिमा के साथ स्थापित किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.