होम / बड़ी ख़बरें / मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख की ठगी का भंडाफोड़, पिता-पुत्र गिरफ्तार
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। अंजोरा पुलिस चौकी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा अब तक करीब 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का खुलासा हुआ है। वहीं, उनका एक साथी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी संतराम देशमुख निवासी ग्राम चिरवार, थाना अर्जुन्दा (जिला बालोद) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 02 जुलाई 2022 को आरोपी भेषराम देशमुख व उसका पुत्र रविकांत देशमुख तथा उनके साथी अरूण मेश्राम (निवासी राजनांदगांव) ने मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 5 लाख रुपये ले लिए थे। आरोपियों ने नौकरी दिलाने का वादा किया था, परंतु लंबे समय तक न नौकरी लगी और न ही पैसे लौटाए गए।
शिकायत पर अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने केवल प्रार्थी ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों से भी इसी तरह नकद और ऑनलाइन स्थानांतरण के माध्यम से रकम लेकर नौकरी का झांसा देकर ठगी की है।
जांच में सामने आए तथ्यों के मुताबिक आरोपियों ने अब तक 12 लोगों से लगभग 70 लाख रुपये की ठगी की है। धोखाधड़ी की राशि का बंटवारा करने के बाद पिता-पुत्र ने अपने हिस्से के करीब 20 लाख रुपये में से ग्राम कुथरेल में 12 लाख रुपये का प्लॉट खरीदा, जबकि शेष रकम खर्च कर दी। पुलिस ने प्लॉट की रजिस्ट्री, बैंक पासबुक व डायरी को जप्त कर लिया है। 06 सितंबर 2025 को पुलिस टीम ने आरोपियों भेषराम देशमुख (62 वर्ष) और उसके पुत्र रविकांत देशमुख (32 वर्ष) को बस स्टैंड दुर्ग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। वहीं, तीसरा आरोपी अरूण मेश्राम फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार पिता-पुत्र को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजोरा सउनि संतोष कुमार साहू, प्र.आर. सूरज पांडेय, राकेश सिंह, आर. टोमन देशमुख, बृजमोहन सिंह व योगेश चंद्राकर की सराहनीय भूमिका रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.