होम / बड़ी ख़बरें / सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर भाजपा की कार्यशाला कल
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दुर्ग जिला भाजपा की ओर से रविवार, 7 सितंबर को दोपहर 2 बजे जिला भाजपा कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक करेंगे।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम इस वर्ष भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा, जनजागरण एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों के साथ आयोजित किया जाएगा। इसी के अंतर्गत कार्यशाला में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने, जिम्मेदारियों के बंटवारे और कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
आगामी कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में चुन्नीलाल साहू, पूर्व सांसद महासमुंद तथा सह वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिया उपस्थित रहेंगी।
इस कार्यशाला में अपेक्षित श्रेणी के रूप में–
राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, जिले में निवासरत सांसद और विधायक, निगम/बोर्ड/मंडल अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, भाजपा जिला पदाधिकारी, निवृत्तमान जिला अध्यक्ष, समस्त मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष-महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक एवं सह संयोजक, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, निगम के महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष-महामंत्री तथा सेवा पखवाड़ा से जुड़े जिला एवं मंडल टोल शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने अपेक्षित श्रेणी में आने वाले सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.