होम / बड़ी ख़बरें / पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में शिक्षक दिवस
बड़ी ख़बरें
शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माता हैं : प्राचार्य उमाशंकर मिश्र
दुर्ग। केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। प्राचार्य श्री उमाशंकर मिश्र ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माता हैं। विद्यार्थियों में मूल्य, संस्कार और ज्ञान का संचार कर वे राष्ट्र की दिशा तय करते हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को उत्कृष्टता एवं योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें नीता दास (हिंदी), महेंद्र कुमार बोरकर (PGT), धर्मेंद्र कुमार यादव (इतिहास), बिंदु शिवराजन (गणित), सतविंदर कौर (गणित), राहत तसनीम (गणित), बंदिनी साहू (गणित), डॉ. राखी श्रीवास्तव (हिंदी), राजेश कुमार (विज्ञान) और प्रकाश कुमार देवांगन शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने ‘एक दिन शिक्षक’ बनकर अध्यापन कार्य किया और शिक्षकों को पेन एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। दोपहर में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में समूह गान, समूह नृत्य और पंजाबी भांगड़ा विशेष आकर्षण रहे। संचालन हिमानी शर्मा और अंकित सिंह ने किया।
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में शिक्षिकाओं में प्रथम स्थान नीता दास, द्वितीय उषा शर्मा और तृतीय सतविंदर कौर रहीं। वहीं शिक्षकों में प्रथम स्थान विकास यादव, द्वितीय एम. के. बोरकर और तृतीय स्थान राजेश चंद्राकर को मिला। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्या श्रीमती पुष्पा बाड़ा ने छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.