होम / बड़ी ख़बरें / राजधानी में नशे के खिलाफ अभियान जारी, RPF और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
बड़ी ख़बरें
-2अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
-28 किलो गांजा जब्त,जिसकी कीमत जिसकी कीमत लगभग 7लाख बताई गई
-अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की टीम की मुख्य भूमिका रही
रायपुर। एक तरफ राजधानी को नशा मुक्त करने को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, वही आरपीएफ भी अब कमर कस ली है। रायपुर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल की टीम लगातार नशे के खिलाफ ट्रेनों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए देखा जा सकता है साथ ही साथ स्टेशन पर भी सतर्कता बरतते हुए संदिग्धों से पूछताछ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है गांजा तस्करों के पास से 28 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है।
आप को बता दें जब से राजधानी रायपुर में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर ने प्रभार संभाला है, उनकी कार्यकुशलता उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाकर लगातार स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ आए दिन आकस्मिक निरीक्षण,चेकिंग अभियान चलाकर स्टेशन की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते देखें जा सकतें हैं।
अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की मुख्य भूमिका रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.