-स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घर-घर तिरंगा अभियान
रायपुर । भारतीय डाक विभाग द्वारा पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 'घर -घर तिरंगा 'अभियान के तहत आम जनता को आगामी तेरह अगस्त तक डाकघरों में 25 रुपए (पच्चीस रुपए) के निर्धारित मूल्य पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाया जाएगा। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस(पन्द्रह अगस्त) के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व और सम्मान के प्रति आम जनता में और भी अधिक जागरूकता लाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अभियान के तहत देश भर के एक लाख 60 हजार डाकघरों में आम नागरिकों को 25 रुपए के निर्धारित मूल्य पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाया जा रहा है। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक ,रायपुर संभाग श्री हरीश कुमार महावर ने आज यहाँ बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित प्रधान डाकघर सहित रायपुर शहर के गंज, पंडरी , टाटीबंध और शंकर नगर के उप-डाकघरों में लोग 25 रुपए की दर से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकेंगे। इनके अलावा रायपुर संभाग के जिला मुख्यालय धमतरी और महासमुंद के मुख्य डाकघरों सहित भाटापारा ,बलौदाबाजार नेवरा, सरायपाली, गरियाबंद,पिथौरा, राजिम ,अभनपुर और अन्य उप-डाकघरों में भी तिरंगा निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। आम नागरिक डाक विभाग के ई-पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट http//www.epostoffice.gov.in को लॉगइन करके भी मंगलवार तेरह अगस्त 2024 तक इस निर्धारित मूल्य पर राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।