दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सभा कक्ष में गौधाम योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बजरंग कुमार दुबे ने की।
बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग एवं सीईओ जनपद पंचायत को आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुसार गौधाम योजना के प्रथम चरण में प्रदेश की प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में गौधाम स्थापित किए जाएंगे। इन गौधामों में स्थानीय निकायों द्वारा निराश्रित एवं घुमंतू गौवंशीय पशुओं के साथ-साथ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (संशोधित 2011) तथा छ.ग. कृषिक पशु परिरक्षण नियम 2014 अंतर्गत जप्त पशुओं को विस्थापित किया जाएगा।
यह भी स्पष्ट किया गया कि गौधाम, गौसेवा आयोग नियम 2005 के तहत जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर स्थापित होंगे और ये पंजीकृत गौशालाओं से भिन्न होंगे। भूमि चयन के संबंध में सीईओ ने कहा कि गौधाम उन्हीं शासकीय स्थलों पर स्थापित किए जाएंगे जहां सुरक्षित बाड़ा, पशुओं के शेड, पर्याप्त पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध हो। साथ ही जहां पहले से गौठान की आधारभूत संरचना विकसित है, वहां गौधाम की स्थापना को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, गौठान से संलग्न चारागाह भूमि का उपयोग हरा चारा उत्पादन हेतु किया जाएगा।
इस समीक्षा बैठक में उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी, डीडीवीएस दुर्ग डॉ. संजीव सहस्रबुद्धे, वीएएस डॉ. देशमुख सहित सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.