-शहीद पति का पार्थिव शरीर देख बिलख पड़ी गर्भवती पत्नी, कहा- मेरे पति देश के लिए शहीद हुए हैं, मुझे उन पर गर्व है
बीजापुर। भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के चिल्लामरका जंगल में सोमवार सुबह हुए नक्सली हमले में DRG के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए। घटना के बाद आज शहीद जवान को शहीद वाटिका रक्षित केंद्र बीजापुर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई। जिसके बाद जवान के गृहग्राम संजयपारा में जवान के पार्थिव शरीर को रखा गया।
गांव पहुंचते ही परिजनों, दोस्तों और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई आंसूओं और श्रद्धा के साथ अंतिम विदाई देने आया। अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया और पूरे सम्मान के साथ तिरंगा उनकी पत्नी को सौंपा गया। इस भावुक क्षण में जवान का पार्थिव शरीर देख उनकी पत्नी बिलख पड़ी और गर्व से कहा कि- मेरे पति ने देश के लिए शहीद हुए है, मुझे उन पर गर्व है।
रविवार रात पुलिस को चिल्लामरका जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद DRG की टीम एंटी-नक्सल अभियान पर निकली। सोमवार तड़के करीब 4 बजे जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे थे कि घात लगाए बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में दिनेश नाग समेत चार जवान घायल हो गए। ब्लास्ट इतना भीषण था कि दिनेश नाग का एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, दूसरा भी उखड़ गया और भारी रक्तस्राव के चलते उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.