दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संगठन सहायक एवं लोकतंत्र सेनानी स्व. गोवर्धन प्रसाद जायसवाल जी का दशगात्र कार्यक्रम आज उनके पैतृक ग्राम तरीघाट, पाटन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा, गुंडरदेही विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. बालमुकुंद देवांगन, वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी रामपाटणकर, तरीघाट ग्राम की सरपंच श्रीमती चंद्रिका साहू, अजय वर्मा, शैलेंद्र कुमार चौहान, गजेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने स्व. जायसवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने हमेशा संगठन और समाज के हित में कार्य किया। लोकतंत्र रक्षक के रूप में आपातकाल के दौरान उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से समाज को प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.