होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं तीज मिलन कार्यक्रम सम्पन्न
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुराणिक देवांगन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर राकेश देवांगन (अध्यक्ष), दुष्यंत देवांगन (सचिव), भूषण देवांगन (कोषाध्यक्ष) सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात दुर्ग शहर ब्लॉक महिला देवांगन समाज द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर नगर पालिक निगम दुर्ग श्रीमती अलका बाघमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कीर्ति देवांगन, अध्यक्ष दुर्ग जिला महिला देवांगन समाज ने की। श्रीमती लीना दिनेश देवांगन (MIC सदस्य) विशिष्ट अतिथि रहीं।
तीज मिलन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर तीज क्वीन का खिताब श्रीमती सरस्वती देवांगन को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती हेमा देवांगन और श्रीमती ममता देवांगन रहीं। आयोजन मंडल में श्रीमती सुनिता देवांगन (अध्यक्ष महिला देवांगन समाज), श्रीमती खिलेश्वरी देवांगन (सचिव), रिंकी देवांगन (कोषाध्यक्ष) सक्रिय रहीं। मंच संचालन श्री कीर्ति कुमार देवांगन एवं श्रीमती सरस्वती देवांगन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी धनुष देवांगन, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र लिमजे व मेघलाल देवांगन सहित समाज के वरिष्ठजन अलख राम देवांगन, सोहन देवांगन, भेदुराम देवांगन, मनोज देवांगन, दीपक देवांगन, हरि प्रसाद देवांगन, अरुण देवांगन, आशीष देवांगन, अश्वनी देवांगन, श्रीमती ईश्वरी देवांगन, श्रीमती पद्मिनी देवांगन, नीलू देवांगन, संतोषी देवांगन, प्रेमलता देवांगन, दीपिका देवांगन, परदेशी देवांगन, हेमंत देवांगन, ईश्वरी प्रसाद देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.