होम / दुर्ग-भिलाई / सरयूपारिण महिला ब्राह्मण समाज के तीज मिलन में बिखरी खुशियां
दुर्ग-भिलाई
-बंगाली दुल्हन बनी नेहा तिवारी ने जीता तीज क्वीन का खिताब, संगीता दीवान ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
दुर्ग। सरयूपारिण महिला ब्राह्मण समाज के तीज मिलन में जमकर खुशियां बिखरी। जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाईन में आयोजित रंगारंग तीज मिलन में देशभक्ति गीत-संगीत, तीज क्वीन के अलावा अन्य रोचक प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहें। तीज क्वीन प्रतियोगिता में महिलाएं विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए पारंपरिक वेशभूषा धारण कर शामिल हुई । बंगाली दुल्हन बनी नेहा तिवारी ने तीज क्वीन का खिताब जीता, जबकि मराठी दुल्हन बनी संगीता दीवान ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य रोचक प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित की। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया। छत्तीसगढ़ी सरयूपारिण महिला ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष संगीता शर्मा के नेतृत्व में आयोजित तीज मिलन समारोह की शुरूवात तीज के श्रृंगार से सुसज्जित महिलाओं द्वारा भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर की गई। मंच संचालन अपर्णा तिवारी एवं आभार प्रदर्शन सचिव किरण मिश्रा ने किया। तीज मिलन समारोह में संरक्षक भारती दुबे, उपाध्यक्ष सरिता मिश्रा, कोषाध्यक्ष तनु मिश्रा, ममता तिवारी, रानी उपाध्याय, विशेष सलाहकार शीला चौबे, वरिष्ठ सदस्य शकुंतला शर्मा के अलावा भिलाई और रायपुर की महिला सदस्यों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.