बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक एएसआई ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे तो वहीं भाजपाइयों ने थाना प्रभारी पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया और थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल शनिवार सुबह बालोद जिले के दल्ली राजहरा थाने में स्थित बैरक में अन्य पुलिस कर्मियों ने सहायक उप निरीक्षक हीरामन मंडावी को फांसी के फंदे पर झूलता देखा। जिसके बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एएसआई को फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल शहीद अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे एएसपी ...
इधर घटना की जानकारी जैसे ही बालोद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर को लगी तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। घटना की जानकारी पुलिस कर्मियों ने मृत एएसआई के परिजनों को दी।
भाजपा पार्षद विशाल मोटवानी ने लगाए गंभीर आरोप...
घटना के बाद दल्ली राजहरा नगर के पार्षद विशाल मोटवानी दल्ली राजहरा थाना पहुंचे जहां उन्होंने एएसआई की मौत पर दुख जताते हुए संवेदना जाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 से 12 दिनों से चर्चा का विषय है कि राजहरा थाने का पूरा स्टाफ परेशान है। थाना प्रभारी अपने स्टाफ से गंदे तरह से बातचीत कर रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं। जिसकी सूचना एक सप्ताह पहले राजहरामंडल अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष और गृह मंत्री को दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते आज एएसआई ने खुदकुशी कर ली।
रात में लंबे समय तक एएसआई के साथ हुआ गलत व्यवहार ...
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और पार्षद विशाल मोटवानी ने कहा कि बीती रात सहायक उप निरीक्षक हीरामन मांडवी के साथ लंबे समय तक गलत व्यवहार हुआ है। एक माह का वीडियो निकल जाना चाहिए जिससे यह पता चल सके कि कितने स्टाफ और पुलिस कर्मियों को प्रताड़ित किया गया है।
कानून की दलाली कर रहा थाना प्रभारी ...
भाजपा पार्षद विशाल मोटवानी ने दल्ली राजहरा थाना प्रभारी रविशंकर पांडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कानून की दलाली कर रहा है और थाने को कमाई का जरिया बनाकर रखा है। जब से रविशंकर पांडे राजहरा के थाना प्रभारी बने है तब से पूरा दल्ली राजहरा परेशान हैं। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने अब तक 100 से अधिक लोगों से थाना प्रभारी ने ब्लैकमेल करके पैसा लिया है।
थाना प्रभारी के चलते हारेगी भाजपा ...
विशाल मोटवानी ने कहा कि दल्ली राजहरा में भाजपा पिछले 25-30 साल से लीड कर रही है। लेकिन इस थाना प्रभारी से जो भी भाजपा के पदाधिकारी पैसा लेकर इन्हें पनाह दे रहे हैं वह ठीक नहीं है। ऐसे ही चलता रहा तो अगली बार भाजपा जरूर हारेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.