होम / दुर्ग-भिलाई / भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का भव्य समापन
दुर्ग-भिलाई
-प्रदर्शनी, देश भक्ति का संचार करती है : गजेंद्र यादव
-देशभक्ति के जयघोष से गूंजा विवेकानंद सभागार
दुर्ग। विवेकानंद सभागार में केंद्रीय संचार ब्यूरो, दुर्ग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथा एवं विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी’ का आज उत्साह और गर्व के माहौल में समापन हुआ। पूरे तीन दिन परिसर “भारत माता की जय” और “तिरंगा झंडा अमर रहे” के नारों से गूंजता रहा।
समापन अवसर पर साइबर एक्सपर्ट डॉ. संकल्प राय ने साइबर सुरक्षा पर जागरूकता प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा— "पुलिस की मदद लेने में कभी हिचकिचाएँ नहीं, ओटीपी साझा न करें, पासवर्ड मजबूत रखें और समय-समय पर बदलते रहें।" उन्होंने डिजिटल अरेस्ट और नए साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने का विशेष आग्रह किया।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा "एक जिम्मेदार नागरिक बनकर ही हम देश और समाज की सच्ची सेवा कर सकते हैं।" उन्होंने यातायात नियमों का पालन, विशेषकर हेलमेट पहनने की आदत को जीवनरक्षक बताया और बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता को भी इसके लिए प्रेरित करें।
मुख्य अतिथि गजेंद्र यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा "प्लास्टिक का कम उपयोग, पानी की बचत और स्वच्छता जैसे छोटे-छोटे प्रयास भी देश की सुरक्षा और विकास में बड़ा योगदान देते हैं।"
डॉ. अजय आर्य ने प्रेरक संबोधन में कहा "मंगल ग्रह पर जीवन ढूंढने से पहले हमें अपने जीवन में मंगल ढूंढना चाहिए। आपसी सहयोग, विश्वास और सुख-दुख में साथ खड़ा होना ही सच्ची देशभक्ति है।"
केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक सुदीप्त कर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी का आंदोलन हमें अपने पूर्वजों के त्याग और बलिदान का सम्मान करना सिखाता है।
अंत में रंगोली, क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूतपा मैडम, के.एस. दीवान सहित कई लोगों ने सक्रिय योगदान दिया। यह प्रदर्शनी न केवल छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों से परिचित कराती रही, बल्कि पूरे शहर में देशभक्ति का संचार करती रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.