होम / दुर्ग-भिलाई / नगर निगम दुर्ग के सहयोग से देशभक्ति गीतों का आयोजन14 अगस्त को
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग । नगर पालिक निगम दुर्ग के सहयोग से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या गुरुवार 14 अगस्त को शहर के ह्रदय स्थल पुराना बस स्टैंड में शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ए मेरे वतन के लोगों देशभक्ति गीतों एवं अन्य गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती अल्का बाघमार, सभापति श्याम शर्मा,आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं पार्षद गण उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि इस अवसर पर शहर के गायक कलाकारों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। गायक कलाकारों में पुष्पांजलि हिरवानी,श्रीजा दलाल, त्रिलोक सोनी, युनुस चौहान, गुलाब चौहान,तुलसी सोनी,रमन सिंह, हाजी मिर्जा साजिद बैग, शारिक अली मन्नी, रजनीश श्रीवास्तव, जाहिद अली, संजय दुबे,मतीन भाई सहित अन्य गायक कलाकारों द्वारा देशभक्ति एवं अन्य गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.