जगदलपुर। बस्तर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने 100 सिटर पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, बकावंड में महिला कर्मचारी को अधीक्षिका के रूप में नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई है। इस संबंध में उन्होंने बस्तर कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को शिकायत पत्र सौंपा।
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने कहा कि सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, जगदलपुर द्वारा महिला कर्मचारी शोभावती कश्यप को बालक छात्रावास का कार्यभार सौंपा गया है, जो अनुचित है। उन्होंने तर्क दिया कि इस छात्रावास में बड़े उम्र के विद्यार्थियों का निवास है और महिला अधीक्षिका के लिए उनके कक्षों का निरीक्षण करना एवं उनके रहन-सहन पर प्रभावी निगरानी रखना कठिन होगा।
हेमंत कश्यप ने कहा कि पूर्व में कभी भी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में महिला कर्मचारी की अधीक्षक पद पर पदस्थापना नहीं की गई है और यह निर्णय नीति-निर्देशों के भी विपरीत है। उन्होंने मांग की कि इस आदेश को तत्काल निरस्त कर किसी योग्य एवं अनुभवी पुरुष कर्मचारी की नियुक्ति की जाए।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारी तरण जीत सिंह (जिला महासचिव), उस्मान रजा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव ज्योति राव, एवं जिला सचिव विजय भारती उपस्थित रहे। शिकायत पत्र सौंपते समय सभी ने एक स्वर में नियुक्ति आदेश को वापस लेने की मांग की।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.