दुर्ग। जुलाई 2025 में गुमशुदा बच्चों की तलाश और दस्तयावी के लिए चलाए गए "ऑपरेशन मुस्कान" अभियान में दुर्ग पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विशेष प्रयासों के तहत कुल 181 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिवारों को सौंपा गया, जिससे परिजनों के चेहरे पर खोई हुई खुशियां लौट आईं।
अभियान के दौरान पुलिस ने न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि पूरे देश में टीम भेजकर बच्चों को खोजा। इनमें 31 बालक और 150 बालिकाएं शामिल हैं। बरामद बच्चों में से 28 को महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों से सकुशल लाया गया।
दुर्ग पुलिस ने राज्य में सबसे अधिक बच्चों की बरामदगी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अभियान में पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया, हर मामले की समीक्षा की और रणनीति बनाकर संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
अभियान की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में -
थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव
थाना प्रभारी जामुल राजेश मिश्रा
थाना प्रभारी खुर्सीपार आनंद शुक्ला
थाना प्रभारी पुरानी भिलाई अंबर भारद्वाज
थाना प्रभारी भिलाई भट्ठी राजेश साहू
थाना प्रभारी अम्लेश्वर राम नारायण ध्रुव
थाना प्रभारी नंदनी नगर पारस सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी अमित अंदानी शामिल हैं।
दुर्ग पुलिस की इस उपलब्धि ने न केवल जिले में बल्कि पूरे राज्य में सुरक्षा और संवेदनशीलता का एक मिसाल पेश किया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.