" /> यक गजेन्द्र यादव के हाथों में सजी हजारों राखियां" /> "> "> यक गजेन्द्र यादव के हाथों में सजी हजारों राखियां">
दुर्ग। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विधायक गजेन्द्र यादव के निवास में भाई-बहन के पावन रिश्ते की अनूठी झलक देखने को मिली। बड़ी संख्या में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र की बहनें अपने विधायक भाई के पास पहुंचीं और आरती लेकर परंपरागत विधि से कलाई में राखी बांधकर उनके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना की।
विधायक गजेन्द्र यादव ने भी बड़ी संख्या में राखी बांधने पहुंची बहनों को रक्षा का संकल्प देते हुए स्नेहपूर्वक उपहार और मिठाई भेंट किये। इस अवसर पर पूरे परिसर में उत्सव का माहौल रहा और बहनों की खुशी देखते ही बन रही थी। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि मेरे प्रति आप बहनों का यह स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, मेरी धरोहर और मेरी प्रेरणा है। मैं सदैव बहनों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए समर्पण के साथ कार्य करता रहूंगा।
रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई विधायक गजेन्द्र यादव को राखी बांधने महिलाओ में उत्साह रहा। हजारों की संख्या में बहनें स्वफुर्त सुबह से ही विधायक के शासकीय आवास में राखी बांधने पहुंचने लगी। बहनों ने विधायक भाई का मंगल तिलक कर रक्षा सूत्र बांधे और मुंह मीठा कराकर शहर के विकास के लिए वचन लिए। उत्साहपूर्ण माहौल में दुर्ग विधानसभा के लगभग सभी वार्डों से महिलाएं राखी बांधने पहुंची। विधायक को राखी बांधने वाली बहनों की इतनी संख्या थी कि उनके दोनों हाथ राखियों से भर गए।
राखी बांधने पहुंची बहनों ने कहा की विधायक के रूप में हमारे भाई गजेन्द्र यादव लगातार शहर के विकास को लेकर कार्यरत है। हम बहनों की सभी मांग पूरा कर रहे है। आज उनकी कलाई में राखी बांधकर मंगल तिलक किये और हमारा भाई जनसेवा में जुटे रहे ऐसी कामना किये।
-रक्षाबंधन पर मिली एक लाख की सहायता -
रक्षाबंधन के अवसर विधायक शासकीय निवास में राखी बांधने पहुंची श्रीमति सुंदर बाई महार पति साजन लाल महार वार्ड 18 शक्तिनगर निवासी को विधायक गजेन्द्र यादव की ओर से सबसे बड़ा उपहार मिला। उन्होंने पुराने जर्जर हो चुके मकान बरसात में ढह जाने पर विधायक गजेन्द्र यादव से सहायता राशि हेतु निवेदन किये थे जिस पर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से एक लाख का स्वेच्छा अनुदान स्वीकृति कराये जिसका चेक आज सुंदर बाई महार को प्रदान किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.