होम / दुर्ग-भिलाई / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा नियम विपरीत नियुक्ति मामले में कार्रवाई हेतु निर्देश
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए विभिन्न जांच प्रकरण 20/2020 के संदर्भ में नियमों के विपरीत की गई अनुकंपा नियुक्ति मामले में जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हैं।
निगम आयुक्त सुमीत अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार, यह मामला संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, इंद्रावती भवन, नया रायपुर, अटल नगर को संबोधित है। उक्त पत्र में बताया गया है कि संबंधित प्रकरण में नियमों को दरकिनार कर अनुकंपा नियुक्ति/पदस्थापना की गई, जो स्पष्ट रूप से नियमों के विरुद्ध है।
इस प्रकरण में तत्कालीन नियुक्ति प्रदान करने वाले अधिकारी एस.के. सुंदरानी हैं, जो वर्तमान में संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, रायपुर के पद पर पदस्थ हैं। आदेशानुसार, श्री सुंदरानी के विरुद्ध नियमों के अनुरूप अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में छ.ग. लोक आयोग रायपुर द्वारा भी संबंधित पत्र क्रमांक लो.आ.शा./189/2020/6005 दिनांक 23/08/2023 एवं पत्र क्रमांक लो.आ.शा./189/2020/6339 दिनांक 21/07/2025 के माध्यम से निर्देश दिए गए थे, जिनके आलोक में यह कदम उठाया गया है।
नगर निगम दुर्ग ने शासन को सूचित किया है कि उक्त प्रकरण में कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी एवं नियमों के अनुरूप प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.