दुर्ग। गुरुवार को तकिया पारा, मुस्लिम सराय, दुर्ग में 20वें वर्ष याद-ए-रफी का सफल आयोजन किया गया। द वाइसआफ दुर्ग सिटी, रफी फाउंडेशन के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें शहर के नामचीन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम शिरडी के साईं बाबा से कार्यक्रम का समय 7 बजे से आगाज किया गया, जो रात्रि 12.00 बजे तक चलता रहा। श्रोताओं एवं गायकों ने देर रात तक संगीत का आनंद लिया। गायकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर उनकी दिल जीता। गीतों की श्रृंखला में तुम मुझे यूं भुला न पाये, दिल का सूना साज, रात के हमसफर, राधिका तूने बंसी चुराई, वो जब याद आये बहुत याद आये आदि लगभग 50 गीतों का सफल एवं मनमोहक प्रस्तुति की गई। आयोजनकर्ता रफी फाउंडेशन दुर्ग के अध्यक्ष संजय लारोकर ने अंत में श्रोताओं का आभार प्रकट किया। विशेष अतिथि में श्रीमती रत्ना नारमदेव, गुरमीत धनई, अबरार पवार, संजय दुबे, संजय घाटे, अजय प्रीति बेहरा, हाजी मिर्जा साजिद, मतीन भाई, आनंद सिंह, मुश्ताक भाई, युसुफ शरीफ, वसीम कुरैशी, अब्दुल गनी, रवि, जाकिर खोखर, पार्षद शेरू भाई व अन्य की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
गायकों में संजय लारोकर, आई.एम. खान, प्रकाश सोनी, अलीम कुरैशी, रमेश पांडे, गौरव ठाकुर, राजेश शर्मा, डां पाटिल, गीता सिंह, परवीन खान, डां आनंद, गीता जी, कृति बक्शी, बहादुर अली थारानी, पंकज मेश्राम, जया भारद्वाज, संतोष सोनी, श्रीमती माधुरी लारोकर आदि ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.