होम / दुर्ग-भिलाई / मारपीट और अवैध सूदखोरी के मामले में मोहन नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - आरोपी से 10.75 लाख की सामग्री जब्त
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने अवैध रूप से साहूकारी करने वाले एक सूदखोर आरोपी को गिरफ़्तार करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी न केवल बिना लाइसेंस के साहूकारी का अवैध व्यापार कर रहा था, बल्कि विवाद के चलते एक व्यक्ति के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का भी आरोपी पाया गया है।
प्रार्थी लालचंद शर्मा, निवासी आदित्य नगर, थाना मोहन नगर, ने दिनांक 31 जुलाई 2025 को थाना मोहन नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी मनीष श्रीवास्तव द्वारा उनसे उधार ली गई राशि में से ₹30,000 मोबाइल के माध्यम से अब्दुल कलिम को भेजे गए तथा ₹70,000 नगद लिए गए थे। लेकिन बाद में आरोपी ने प्रार्थी द्वारा दिए गए चेक को बैंक में प्रस्तुत कर दिया, जो बाउंस हो गया। इसके आधार पर धारा 138 एनआई एक्ट के तहत प्रार्थी के विरुद्ध न्यायालय में मामला दर्ज हो गया, जिससे प्रार्थी को अपनी जमानत करानी पड़ी।
इस पूरी घटना से आहत होकर जब प्रार्थी ने आरोपी से जवाब मांगा, तो आरोपी मनीष श्रीवास्तव ने उनके घर के पास पहुंचकर अश्लील गालियाँ दीं और रास्ते में रोक कर मारपीट की। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 366/25, धारा 296, 351(3), 308(2) बीएनएस, एवं छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम, 1937 की धारा 04 के तहत मामला दर्ज किया गया।
बड़ी बरामदगी:
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी मनीष श्रीवास्तव के पास से बड़ी मात्रा में अवैध साहूकारी संबंधित सामग्री बरामद की:
स्टाम्प पेपर
इकरारनामा
चेक
नगद राशि ₹10,75,000
यह बरामदगी स्पष्ट करती है कि आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के वर्षों से अवैध रूप से सूदखोरी कर रहा था।
कानूनी प्रक्रिया:
मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना के दौरान बिहार राज्य और उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, बीएनएस की धारा 35(1)(बी)(2) के तहत आरोपी को नोटिस जारी कर नियत समय पर उपस्थित होने की हिदायत देकर छोड़ा गया है।
आरोपी का विवरण:
नाम: मनीष श्रीवास्तव
पिता का नाम: स्व. संतोष श्रीवास्तव
उम्र: 54 वर्ष
स्थाई पता: मकान नं. 159, सड़क नं. 06, दीपक नगर, दुर्ग
वर्तमान पता: एमआईजी 376, पद्मनाभपुर, थाना पद्मनाभपुर, जिला दुर्ग
संभावित खुलासे:
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है और पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका है। चूंकि आरोपी लंबे समय से साहूकारी गतिविधियों में लिप्त था, इसलिए अन्य लोगों के शोषण की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।
बता दे कि मोहन नगर पुलिस की यह कार्रवाई आम नागरिकों के आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। जिला पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सूदखोरी जैसे गैरकानूनी कार्यों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और यदि कोई और पीड़ित सामने आता है, तो उन्हें न्याय दिलाने की पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.