होम / बड़ी ख़बरें / मोहननगर वार्ड-13 में ट्रांसफार्मर चालू करते समय बिजली विभाग की लापरवाही से भारी क्षति, उपभोक्ताओं में आक्रोश
बड़ी ख़बरें
दुर्ग। मोहननगर वार्ड क्रमांक 13 में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण आज शाम उपभोक्ताओं को लाखों रुपये की क्षति उठानी पड़ी। जानकारी के अनुसार, वार्ड में लगाए गए 63 केवी के नए ट्रांसफार्मर का संधारण कार्य आज शाम लगभग 5:30 बजे बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी की निगरानी के ही पूरा कर लिया गया और लाइन चालू कर दी गई। इस असावधानीपूर्ण कार्य के चलते ट्रांसफारमर से हाई वोल्टेज बिजली सप्लाई शुरू हो गई, जिससे इलाके के लगभग 15 से 20 घरों में एसी, कंप्यूटर, फ्रिज, टीवी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।
प्रभावित उपभोक्ताओं में अमर दानी, आकाश दानी, पी.पी. दानी, आर.एस. भट्ट, एम.एल. घोष सहित कई लोगों को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि उपकरणों के जलने से लाखों रुपये की क्षति हुई है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी।
स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता आर.एस. भट्ट ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी एई महेंद्र साहू को बार-बार कॉल किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। वहीं, तितुरडीह स्थित बिजली कार्यालय में सभी कर्मचारियों के पार्टी मनाने की सूचना मिली, जिससे उपभोक्ताओं में और भी आक्रोश फैल गया।
लोगों का कहना है कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही, और फिर शाम 5:45 से रात 7:30 बजे तक फिर से बिजली गुल हो गई। ऐसे में क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी।
प्रभावित उपभोक्ता अब बिजली विभाग से नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। एक सूची तैयार कर सभी क्षतिग्रस्त उपकरणों का विवरण संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा। साथ ही नागरिकों ने मांग की है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दे कि यह घटना न सिर्फ विभागीय लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता और जवाबदेही की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.