होम / बड़ी ख़बरें / पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में स्कार्फ डे मनाया गया
बड़ी ख़बरें
-यूनिफॉर्म आपको विशेष जिम्मेदारी का एहसास कराता है: उमाशंकर मिश्र
-स्कार्फ डे पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
-स्कार्फ डे पर छात्रों ने रोज एक अच्छा काम करने का संकल्प लिया
दुर्ग। 1 अगस्त को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस विश्व में मनाया जाता है। इस दिन, स्काउट्स और पूर्व स्काउट्स अपने स्कार्फ पहनकर स्काउटिंग की भावना को दर्शाते हैं। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में स्कार्फ डे का आयोजन किया गया।
पीएमसी केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कार्फ से संबंधित छात्रों एवं शिक्षकों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर हीरक पंख एवं गोल्डन एरो प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राचार्य उमाशंकर मिश्र, प्रधान अध्यापक कमल नारायण सोनी एवं प्रभारी डॉ. अजय आर्य ने प्रमाण पत्र वितरित किए।
-इन छात्रों को मिला प्रमाण पत्र..
चित्रा, भूमिजा, वेदिका ,नव्या, तोशिका, साध्य, रासया (हीरक पंख बुलबुल) धार्मिक, अखिल, प्रत्युष, समर्थ, कपिल, लक्ष्य, ऋषान (चतुर चरण कब)
-गोल्डन एरो बैच..
आराध्या ,मोनाली,खुशी,दक्षिता, वंदिता,नायरा, शुभांगी, सोनम, प्रियांशु. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य उमाशंकर मिश्र ने कहा की यूनिफॉर्म हमें भीड़ से अलग करता है। स्काउट का मोटो है कि 'तैयार रहो' जीवन की चुनौती के लिए हमें अधिक सशक्त अधिक समझदार अधिक जिम्मेदार बनने की कोशिश करनी चाहिए। स्काउट का मूवमेंट सेवा का संकल्प दिलाता है। डॉ अजय आर्य ने प्राचार्य उमाशंकर मिश्र एवं प्रधान अध्यापक कमल नारायण सोनी का पुरस्कार पहना करके स्वागत किया। इस अवसर पर स्काउट के छात्र-छात्राओं ने मिलकर सामूहिक प्रार्थना एवं प्रतिज्ञा का आयोजन किया। इस अवसर पररोज़ एक अच्छा काम करें" और "तैयार रहें". "रोज़ एक अच्छा काम करें" (Do a good turn daily) जैसे नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में उपप्राचार्य पुष्पा बड़ा, डॉ. अजय आर्य, आशुतोष सिंह,सतीश धीवर, डॉ. राखी श्रीवास्तव, गीता माली, टकेश्वर साहू, कन्हैया लाल वैद्य, सतविंदर कौर, नीना खत्री, गुरलीन कौर, एसवीएस गायत्री, रचना पाल, अमित आदि उपस्थित रहे।
-विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस का उद्देश्य:
स्कार्फ डे का उद्देश्य स्काउट्स और पूर्व स्काउट्स को एक साथ लाना और स्काउटिंग के महत्व को उजागर करना है।
यह दिन स्काउट्स को अपनी जड़ों से जुड़ने और अपने अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन स्काउटिंग की भावना को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का एक तरीका है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.