-काॅलम का सरिया भी मिक्स
रिसाली। रिसाली आयुक्त मोनिका वर्मा ने इंटरनेशनल काॅलोनी बी ब्लाक तालपुरी में निर्माणाधीन डोम शेड के काॅलम को न केवल उखड़वाया बल्कि नए सिरे से काॅलम व बेस बनाने के निर्देश दिए है। दरअसल 10 मीटर ऊंचाई वाले डोम शेड के पिल्हर को खड़ी करने 2 फीट गहराई में बेस तैयार कर काॅलम खड़ी किया जा रहा था। इस घोर लापरवाही पर निर्माण एजेंसी दीवान कंस्ट्रक्शन को कड़ी फटकार लगाते मानक अनुरूप काम करने नोटिस जारी किया है।
काॅलम को उखाड़ने से पहले निगम के अभियंताओं ने पहले कार्य की गुणवत्ता की जांच की। जांच में घोर लापरवाही होने में निर्माण एजेंसी दीवान कंस्ट्रक्शन के संदीप साहू के सामने जेसीबी की मदद से डोम शेड निर्माण के लिए खड़े किए 10 काॅलम को उखाड़ कर नए सिरे से काॅलम तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता, जयंत शर्मा, रेवती रमन समेत लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।
ऐसे हुआ खुलासा..
आयुक्त मोनिका वर्मा निर्माण कार्यो को समय अवधी में पूरा करने अभियंताओं की बैठक ली। बैठक में प्रस्तुत सूची के आधार पर ही आयुक्त मौके पर पहुंची। तालपुरी बी ब्लाक में डोम शेड के लिए तैयार किए जा रहे काॅलम को देखने के बाद आयुक्त ने तत्काल सहायक अभियंता समेत उप अभियंता को मौके पर उपस्थित होकर जांच के निर्देश दिए।
5 फीट गहराई का दावा, जांच में 2 फीट..
तालपुरी बी ब्लाक में स्थित क्लब हाऊस के पास 15 मीटर बाई 10 मीटर डोम शेड का निर्माण कार्य करने कार्य आदेश जारी किया गया है। इस कार्य के लिए निर्माण एजेंसी ने डोम शेड के लिए लोहे का पिल्हर खड़ी करने बेस तैयार किया था। बेस की गहराई 5 फीट से अधिक होना था, किन्तु जांच में गहराई दो फीट निकली।
काॅलम के सरिया में भी खेल..
काॅलम एवं बेस के लिए सरिया नियमतः 12 एम.एम. का होना चाहिए किन्तु ठेकेदार ने 8 एम.एम. और 10 एम.एम. के मिक्स सरिया का उपयोग किया था। ठेकेदार की इस मनमानी पर भी अभियंताओं ने जमकर फटकार लगाई।
20 लाख का कार्य आदेश..
निगम ने दीवान कंस्ट्रक्शन को इंटरनेशनल काॅलोनी क्लब हाऊस के पास कार्य करने 20 लाख का कार्य आदेश जारी किया है। इस कार्य आदेश में हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं क्लब हाऊस के पास डोम शेड निर्माण कार्य को दीवान कंस्ट्रक्शन के संदीप साहू ने कुछ दिन पूर्व शुरू किया है। डोम शेड की लागत लगभग 8 लाख होना बताया गया। आयुक्त मोनिका वर्मा ने प्रत्येक निर्माण कार्य को सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.