होम / दुर्ग-भिलाई / सीएम विष्णुदेव साय का प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन ने माना आभार
दुर्ग-भिलाई
-राईस मिलर्स के हित में मुख्यमंत्री ने की सकारात्मक पहल
दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुला$कात कर राईस मिलर्स के हित में सकारात्मक पहल करने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया है। इस संबंध में प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा और महामंत्री विष्णु बिंदल ने संयुक्त रुप से बताया कि पीवी पीड़ित 147 राइस मिले, जो विगत 8 माह से पूर्णत: बंद थी।
जिसके चलते उन मिल मालिकों और उनमें काम करने वाले श्रमिकों की आजीवका पर संकट उत्पन्न हो गया था। इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए उन मिलों को केंद्र से राहत दिलवाने और 8 लाख टन चावल का अतिरिक्त आवंटन के लिए केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से मीटिंग की गई। जिसके परिणाम-स्वरूप प्रदेश को अतिरिक्त आवंटन एवं पीबी पीड़ित राइस मिलों को राहत मिली है। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी और राम गर्ग का आभार व्यक्त कर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। राईस मिलर्स हितैषी इस कार्य में प्रदेश राईस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा, महामंत्री विष्णु बिन्दल, रमेश अग्रवाल, प्रीतेश गांधी, संदीप मित्तल, अमर सुल्तानिया, विजय गोयल, नीतेश अग्रवाल, सतेंद्र घबेल, गोतम दुगढ़, बंटी गोयल, मुकेश गोयल, मनोज मित्तल, बनवारीलाल अग्रवाल, टिकेश्वर मनहरे का विशेष योगदान दिया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.