होम / दुर्ग-भिलाई / स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ - सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संचालिका सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। थाना सुपेला पुलिस ने नेहरू नगर चौक स्थित 'द ग्रीन डे स्पा सेंटर' में अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा संचालिका सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
मुखबिर से 25 जुलाई को मिली सूचना के आधार पर थाना सुपेला की पुलिस टीम ने कोटक महिंद्रा बैंक के पास स्थित स्पा सेंटर में दबिश दी। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यहां अवैध रूप से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। आरोपियों में स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी (34 वर्ष), ग्राहक अरविंद यादव (30 वर्ष), आदित्य सिंह (29 वर्ष), टेली कॉलर जैनम खातून एवं योगिता गंधर्व (23 वर्ष) शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ग्राहकों को टेली कॉलर द्वारा फोन कर प्रलोभन देकर बुलाया जाता था और इसके लिए अलग-अलग चार मोबाइल फोन का उपयोग किया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 06 मोबाइल फोन, 01 लेनोवा टैबलेट, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, आधार कार्ड, टाइप किए गए मोबाइल नंबरों का डाटा, ₹600 नकद और 04 आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की हैं।
इस मामले में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत अपराध क्रमांक 857/2025 दर्ज कर विवेचना की जा रही है। स्पा सेंटर का मुख्य मालिक फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। साथ ही, स्पा सेंटर का गुमास्ता लाइसेंस रद्द कराने की कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन नगर पालिका को भेजा गया है।
इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी, निरीक्षक विजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक मनीष वाजपेयी, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, अमर सिंह, महिला आरक्षक स्वाती कुर्रे, संगीता मिश्रा, योगिता साहू, सरस्वती ठाकुर और दीपक साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।
-गिरफ्तार आरोपी:
1. संध्या कुमारी (संचालिका), उम्र 34 वर्ष, निवासी सुपेला
2. अरविंद यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी सुपेला
3. आदित्य सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी सुपेला
4. जैनम खातून (टेली कॉलर), निवासी सुपेला
5. योगिता गंधर्व, उम्र 23 वर्ष, निवासी सुपेला
दुर्ग पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि शहर में अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.