-पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल एवं प्रेमलता साहू के नेतृत्व में हरेली तिहार का भव्य आयोजन
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की पावन संस्कृति, लोक परंपराओं और ग्रामीण जीवनशैली के प्रतीक पर्व हरेली तिहार का आयोजन वार्ड क्रमांक 52 बोरसी में हर्षोल्लास एवं पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन तथा वार्ड 52 की नेता एवं छाया महापौर प्रेमलता साहू के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप किसानों के औजारों की विधिवत पूजा-अर्चना से की गई। पारंपरिक धुनों और मांदर की गूंज के बीच गौ माता को भोग अर्पित किया गया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
बोरसी की माताओं-बहनों एवं क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत और सफल बनाया। गेंड़ी दौड़, मटका फोड़ और कुर्सी दौड़ जैसी छत्तीसगढ़ी लोकक्रीड़ाओं ने सभी को रोमांचित किया। विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर धीरज बाकलीवाल ने कहा - हरेली तिहार केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का प्रतीक है। भूपेश बघेल जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित कर देश-दुनिया में गौरव दिलाया है। आज बोरसी में जो दृश्य दिखा, वह इस सांस्कृतिक नवजागरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। छाया महापौर प्रेमलता साहू ने सभी कार्यकर्ताओं एवं वार्डवासियो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि हर वार्ड में छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा, बोली और संस्कृति को इसी तरह संरक्षित और बढ़ावा दिया जाए।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ़ अहमद,नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, क्षितिज चंद्राकर, पार्षद दीपक साहू, ज्ञानदास बंजारे, पूर्व पार्षद भोला महोबिया, पोषण साहू, केके सिंह, सुशील भारद्वाज, प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, गौरव उमरे, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, महेश्वरी ठाकुर, रत्ना नारमदेव, नीलू ठाकुर, हेमा साहू, निकिता मिलिंद, दुष्यंत देवांगन, आयुष शर्मा, अमृता ठाकुर, आनंद कपूर ताम्रकार, मुकेश साहू, भोजराज यादव, राकेश सिन्हा, एमन साहू, आयुष शर्मा, दिव्यांश साहू, अंश चतुर्वेदी, आयुष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.