अन्य बीएलओ के लिए मिसाल बनी बीएलओ मंजू खोबरागड़े
बालाघाट। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोशना स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-155 की बीएलओ श्रीमती मंजू खोबरागड़े ने गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने सम्पूर्ण परसवाड़ा विधानसभा में सबसे पहले अपने मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन निर्धारित समय से पूर्व ही पूरा कर लिया है।
रोशना के मतदान केन्द्र में कुल 984 मतदाता हैं। बीएलओ मंजू खोबरागड़े ने 04 नवंबर से ही प्रत्येक मतदाता के घर घर जाकर गणना पत्रकों का वितरण किया और मतदाताओं को सावधानी के साथ गणना पत्रक भरने कहा। मतदाता को जहां मदद की आवश्यकता थी वहां मदद किया और मतदाताओं द्वारा भरे गए गणना पत्रकों का तेजी से कलेक्शन कर उनका डिजिटलाइजेशन भी किया है। बीएलओ मंजू खोबरागड़े ने 19 नवंबर को ही अपने मतदान केन्द्र के 100 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर उत्कृष्ट कार्य क्षमता और जिम्मेदारी का परिचय दिया है। उनके इस प्रयास से न केवल निर्वाचन प्रक्रिया को गति मिली है, बल्कि अन्य बीएलओ के लिए भी यह एक प्रेरणादायी मिसाल बन गई है।
रोशना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत मंजू खोबरागड़े की इस उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि समर्पण, अनुशासन और समय प्रबंधन के साथ किसी भी लक्ष्य को समय से पहले हासिल किया जा सकता है। निर्वाचन कार्यालय ने भी उनके इस कार्य की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.